जैसलमेर में महंगाई राहत कैंप में फूटा महिलाओं का गुस्सा
जैसलमेर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रूपाराम धनदे के खिलाफ अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। महंगाई राहत शिविर में स्थानीय महिलाओं ने आम समस्याओं को लेकर विधायक को खरी खोटी सुनाई। महिलाओं ने कहा कि आपको वोट देकर गलती कर दी, दोबारा ये गलती नहीं करेंगे। कॉलोनी की सड़क नहीं बनने और स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने विधायक के सामने जमकर हंगामा किया।जैसलमेर में लगे राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप में नगर परिषद की कार्यशैली से आहत जय नारायण व्यास कॉलोनी की आक्रोशित महिलाएं पहुंच गईं। वार्ड और शहर के बदहाल हालातों को लेकर कैंप में मंच पर भाषण देने उठे विधायक रूपाराम धनदे पर महिलाएं बरस पड़ीं।
महिलाओं ने विधायक को निशाने पर लेकर अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जोरदार घेरा और खूब खरी खोटी सुनाई। तो विधायक को यहां तक कहना पड़ा कि मेरे हार्ट का ऑपरेशन हो रखा है धीरे बोलो। महिलाओं ने विधायक की एक नहीं सुनी, विधायक को कहा हार्ट के पेशेंट तो हमारे घरों में भी हैं। उनकी तकलीफ आप लोगों को कहां दिखाई देती है। जो हम देखें।महिलाओं ने कहा कि एक बार जैसलमेर वासियों ने बड़ी गलती करके आपको जीता दिया। अगली बार एक वोट नहीं देंगे। मोहल्ले में सड़क निर्माण नहीं होने से ये महिलाएं लंबे समय से परेशान हैं। नगर परिषद में गुहार कर चुकी हैं। इसके बावजूद सड़क नहीं बनी। वार्ड की बदहाली को लेकर महिलाओं का आक्रोश बाहर आ गया।