Weather: 20 मई तक इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में राजस्थान में कुछ इलाकों में बारिश हुई है। बारिश के कारण राजस्थान में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग ने राजस्थान में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में धूल भरी आंधी चलेगी। आंधी का सिलसिला तीन दिनों तक जारी रह सकता है।बारिश का असर जयपुर में भी देखने को मिला है। आंधी और बारिश के बाद जयपुर में पारा 10 डिग्री तक गिर गया है। सोमवार को भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।