जयपुर । जालौर जिले की बागरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों मदनलाल जाट पुत्र मीठु लाल (49) निवासी रणछोड़पुरा थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ एवं मोहनलाल थोरी पुत्र रामलाल (55) निवासी देपुर हिन्गलात थाना सालमगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ गौतम चंद जैन के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी मदनलाल जाट के विरुद्ध 3 अप्रैल 2022 को थाना रामसिन एवं मोहनलाल थोरी के विरुद्ध 19 अक्टूबर 2023 को थाना आहोर में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें घटना के वक्त से ही आरोपी फरार चल रहे थे।एसपी यादव ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ बागरा जीत सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से मादक पदार्थ तस्करी में वांछित इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मदनलाल जाट जिला स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शामिल और 5000 का इनामी है।