भोपाल । प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएगी। केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक महीने तक देश के हर राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएं।  इसी के साथ भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी भी प्रारंभ कर देगी। भाजपा 30 मई से ही लोकसभा चुनाव के लिए एक तरह से प्रचार शुरू कर देगी। नरेन्‍द्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में 30 मई को नौ वर्ष पूरे करने जा रही है। पार्टी इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहती है। यही वजह है कि एक महीने तक कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों के बीच भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएगी। इसमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर ईडब्ल्यूएस (इकनामिकली वीकर सेक्शन) आरक्षण और राम मंदिर निर्माण की उपलब्धियों को याद दिलाया जाएगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। यही वजह है कि भाजपा अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष पूरे होने पर जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेगी। पार्टी जनता को बताएगी कि देश और प्रदेश में अनेक ऐसे काम हुए हैं, जो हमारी सरकारों के न रहने पर संभव नहीं थे। चाहे प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी की बात हो या देश में धारा 370, तीन तलाक जैसे मुद्दे हों, हमारी सरकारों ने ही इनकी दिशा में काम किया है। इसके अलावा भाजपा प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा सुरक्षा, आयुष्मान जैसी योजनाओं का एक बार फिर प्रचार करेगी। भाजपा नेताओं का मानना है कि अभी एक और बड़ा काम बाकी है, वो है भारत को दुनिया में नं. एक बनाना। इसके लिए अगले 25 सालों तक पंचायत से लेकर संसद तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए। जब तक यह लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, हमें आराम करने का कोई अधिकार नहीं है।