हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने जुलाना विधानसभा सीट से अपनी जीत का परचम लहराया है. शुरुआत से ही विनेश की इस सीट पर बढ़त थी, जो कि अंत में उनके फेवर में आए नतीजे में भी तब्दील हो गया. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया. हालांकि, गुरु, कोच और पिता समान चाचा महावीर फोगाट विनेश के इस फैसले के खिलाफ थे. लेकिन, विनेश ने फिर भी चुनाव लड़ा.

हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी को हराया
हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने कुल 5761 वोटों से जीत का चोला पहना. जुलाना सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने BJP के कैप्टन योगेश बैरागी को धूल चटाई. विनेश की इस शानदार जीत अब बधाई देने वालों का तांता लगा है.

विनेश की लड़ाई दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी
विनेश को बधाई देने वालों में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सबसे आगे रहे हैं. विनेश के साथ शुरू से खड़े रहने वाले बजरंग ने उनकी जीत को ना सिर्फ सेलिब्रेट किया बल्कि एक बड़ी बात भी कही. बजरंग पुनिया ने विनेश फोगाट की जीत पर कहा कि ये लड़ाई सिर्फ जुलाना सीट या 3-4 प्रत्याशियों के खिलाफ नहीं थी. ये सिर्फ पार्टियों की लड़ाई भी नहीं थी. बल्कि ये लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी, जिसमें विनेश की जीत हुई है.

चाचा महावीर की असहमति के बावजूद मैदान में उतरीं
विनेश फोगाट ने वैसे तो अब हरियाणा विधान सभा का चुनाव जीत लिया है. लेकिन, जब उन्होंने इस चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया था, तब उनके कोच और चाचा महावीर फोगाट उससे सहमत नहीं थे. दरअसल वो चाहते थे कि विनेश अगले ओलंपिक की तैयारी करे. विनेश के ऐसा ना करने से महावीर फोगाट नाराजगी भी जता चुके हैं.