जोधपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आदेश जारी किया है। सभी प्रशिक्षण रेजीडेंसी रोड स्थित डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे। आदेश के तहत ए.आर.ओ. एवं एआरओ की टीम का प्रशिक्षण 22 मई को दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें 120 प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेंगे। लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा में हर विधानसभा से 15 प्रशिक्षणार्थी इसमें शामिल होंगे।

23 मई को ईवीएम प्रशिक्षण

मतगणना दलों का प्रथम ईवीएम प्रशिक्षण 23 मई को प्रातः 9.30 बजे होगा, जिसमें लगभग 425 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। ए.आर.ओ, मतगणना दल पीबी एवं ईटीपीबीएस का प्रथम प्रशिक्षण 23 मई को दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा, जिसमें 175 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।

3 जून को होगी ईटीपीबीएस ट्रेनिंग

आदेश के अनुसार मतगणना दल ईवीएम, पीबी एवं ईटीपीबीएस का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा, जिसमें 600 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।