राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में 497 पार्षदों की नियुक्ति के फैसले को अगले ही दिन स्थगित करने को लेकर भजनलाल सरकार पर तंज कसा है।  

 

टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि फेल है सिस्टम फैला भ्रष्टाचार! हर मुद्दे पर है नाकाम पर्ची सरकार! राजस्थान की पर्ची सरकार आखिर कब तक दिल्ली की पर्चियों के सहारे चलेगी? मैंने पहले भी कहा है कि यह सरकार नहीं सर्कस चल रहा है और यहां सरकार अधिकारी चला रहे हैं।

 

प्रदेश सरकार द्वारा 497 पार्षदों की नियुक्ति के फैसले को अगले ही दिन स्थगित कर देना यह सरकार की अस्थिरता और निर्णय लेने में असमर्थता को दर्शाता है। भाजपाईयो चिंता मत करो आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता आपको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। भाजपा का रथ जमीन में धस जाएगा और सत्य जीत जाएगा।