राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार से एक निवेदन किया है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। 

कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने बिजली कटौती से प्रदेश में किसानों को होने वाली परेशानी का जिक्र किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार के बनने के बाद से प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती होने से आमजन और मेरे किसान भाई बुरी तरह त्रस्त और परेशान है।


अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण दिन में अन्नदाता फसल की सिंचाई कर पाने में असमर्थ है और रात्रि के समय चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। मेरी सरकार से विनती है कि अन्नदाताओं के हित में सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति करने का प्रबंध करे एवं लोगो को गुमराह करने की बजाए धरातल वास्तविकता से जवाबदेही तय करे।