जयपुर । एक सफल एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जयपुर जिले में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सांगानेर एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जिला स्वीप टीम द्वारा पुलिस बैंड वादन से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम थीम पर आयोजित समारोह में पुलिस की बैंड वादन टुकड़ी ने मैं भारत हूं गीत सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने मौके पर मौजूद हजारों श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं 25 नवंबर को प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र तक ले जाने का आह्वान किया। साथ ही मौजूद लोगों को केवाईसी, सी-विजिल, सक्षम एवं वोटर्स हेल्पलाइन एप के बारे में भी जानकारी दी।