जयपुर । राजस्थान की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जिन लोगों के 3 से अधिक बच्चे हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए। राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गंभीर चर्चा चल रही है। जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए। जिन लोगों के तीन से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं के लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की बहुत जरूरत है। वह रविवार को पाली गए थे। जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ये बातें कही थीं।