यूनिवर्सिटी ने स्वीकृत सीटों से ज्यादा डिग्रियां बांट दी

जयपुर/फिरोजाबाद, जयपुर राजस्थान की एसओजी ने यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद स्थित जे.एस.यूनिवर्सिटी के कुलपति सुकेश यादव,रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और एक दलाल अजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने सुकेश यादव को शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है जबकि नंदन मिश्रा को शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक साल 2022 में राजस्थान में व्यायाम शिक्षकों की भर्तियां हुयीं थीं जिनमें 254 शिक्षक जेएस यूनिवर्सिटी की बीपीएड डिग्रियों से भर्ती हुए थे। बाद में जांच पड़ताल में पता चला कि यह डिग्रियां फर्जी थीं जिन्हें बैकडेट में जारी किया गया था।जांच पड़ताल में यह भी जानकारी मिली कि इस यूनिवर्सिटी ने स्वीकृत सीटों से ज्यादा डिग्रियां बांट दी थी। जान पड़ताल में फर्जीबाड़ा मिलने के बाद इस मामले में केस दर्ज हुआ था। मामले की जांच के लिए एसओजी को सौंपी थी। इसी मामले में कार्यवाही करते हुए एसओजी ने यह गिरफ्तारी की है।