जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिटÓ  के माध्यम से सूर्यनगरी सहित संपूर्ण प्रदेश का कायाकल्प होगा। सभी जिलों में हो रहे इन्वेस्टर मीट में निवेशक उत्साह के साथ भाग लेकर करोड़ों रुपए के एमओयू करे रहे है।
पटेल ने कहा मारवाड़ी समुदाय विश्व भर में उद्यमिता के क्षेत्र अपनी पहचान रखता है। आर्थिक चक्र देश एवं प्रदेश के विकास की मुख्य धुरी है। उन्होंने कहा निवेश से प्रदेश का समग्र आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा। साथ ही, राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्रदेश बन जाएगा। जिसकी बदौलत उद्योगों को आवश्यकता  के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री पटेल की अध्यक्षता में जोधपुर स्थित इण्डाना पैलेस में राइजिंग राजस्थान के तहत जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण इनवेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पटेल ने कहा राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में उद्यम प्रोत्साहन के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए लैंड बैंकÓ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि आवंटन के नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है। साथ ही जोधपुर की स्थानीय औद्योगिक समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों एवं उद्यमियों के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा।