जयपुर । राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जोधपुर जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने नगर निगम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  उन्होंने निगम की पट्टा शाखा, कच्ची बस्ती नियमन, पट्टे जारी करने की प्रक्रिया, अभिलेखों का संग्रहण, प्रतिदिन आने वाली फाइलों की संख्या, उनके निस्तारण की समय सीमा सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। 
उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्यालय को साफ एवं सुन्दर रखते हुए स्वस्थ वातावरण में कार्य करें जिससे जनहित के अधिक से अधिक कार्य समयबद्धता से किए जा सकें।  उन्होंने लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए दोनों निगमों को तीन दिवसीय कैंप लगाने के भी निर्देश दिए।इस दौरान निगम कार्यालय में आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं से प्रभारी सचिव श्री कुमार को अवगत करवाया। उन्होंने उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और विश्वास दिलाया कि इसका शीघ्र समाधान किया जायेगा।  उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारियों को  नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।