राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के एक बेसमेंट में भरे बारिश के पानी में डूबने से तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया है। सीएम ने इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि जयपुर में हुई अतिवृष्टि से तीन नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीडि़त प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।


शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।