बाइक चोरी मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित चार को पकड़ा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो नाबालिगों को निरुद्ध किया, जिन्होंने चोरी की बात कबूली। बाइक के पुर्जे निकालकर बेच दिए गए थे। इसके बाद राजीव और सोयम खान को गिरफ्तार कर चोरीशुदा बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए।
श्री गंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आठ मिनट बाइक चोरी का मामल सामने आया है। पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध और दो युवकों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। आईपीएस गौरव यादव के मुताबिक मामले में सेतिया फार्म गली नंबर एक निवासी नीलुराम ने प्रकरण दर्ज करवाया। इसमें बताया कि परिवादी दो फरवरी सुबह करीब 11.00 बजे विनोबा बस्ती के पास काम करने गया था और बाइक बाहर खड़ी कर दी। इसके करीब ठीक आठ मिनट बाद 11:08 बजे वापस आ कर देखा तो बाइक गायब थी।आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस को मामले से अवगत करवाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घटना स्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर से जानकारी जुटाते हुए दो संदिग्ध नाबालिगों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों नाबालिगों द्वारा बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। दोनों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने चोरी शुदा बाइक तो बरामद कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि इसके पुर्जे यानी पार्ट्स निकाल कर किसी को बेच दिए गए हैं।दोनों नाबालिगों को मंगलवार बाल संप्रेषण गृह भेज कर पार्ट्स खरीदने वालों की तलाश शुरू की गई। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने पार्ट्स खरीदने वाले राजीव पुत्र सुरजाराम निवासी महावीर कॉलोनी और अमन एनक्लेव निवासी सोयम खान पुत्र खुशी मोहम्मद को बुधवार गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा बाइक के पार्टस भी बरामद कर लिए। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस के हवलदार दर्शन सिंह, सिपाही प्रवीण कुमार, बलवंत और सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।