पीएम 12 को राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
जयपुर । वंदेभारत ट्रेन संचालन को लिए तस्वीर साफ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को अजेमर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12.30 इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखांएगे। यह प्रदेश की पहली हाइराइज ट्रेन है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे प्रदेश के लोगों को काफी लाभ होगा। यह देश की 13वीं वंदेभारत ट्रेन होने जा रही है। इस ट्रेन का पहला ट्रायल कर लिया गया है। अजमेर से जयपुर के बीच ट्रेन को चलाकर पूरी तरह से सिस्टम चेक किया गया था। इस ट्रेन को राजस्थान की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है। फिलहाल इसका ट्रायल रन में ठहराव अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी और फिर दिल्ली रहा लेकिन इसका वाणिज्यिक ठहराव कहां कहां रहता है। यह देखना होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेन का स्टापेज तय कर दिया गया है। अजमेर के बाद यह जयपुर, अलवर और फिर गुडगांव में रूकेगी। रेवाड़ी के लिए अभी स्टापेज तय नहीं हो पाया है। यह प्रस्तावित है।