राजस्थान में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार, प्रदेश में हीट स्ट्रोक के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का बाड़मेर जिला एक फिर से देश में सबसे गर्म रहा। बाड़मेर में गुरुवार को 48.8 डिग्री के पार पारा दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर भी लू की चपेट में है। बाड़मेर के अलावा जोधपुर , फलोदी, चूरू और जैसलमेर में गुरुवार को तापमाम 45 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया।


मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिन बाड़मेर के तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका जताई है। इस प्रकार राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अब लोगों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस महीने लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। लोगों का बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने