जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवम्बर को मतदान होना है। उदयपुर के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता निभाएं। पोसवाल फतहसागर की पाल पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित मैराथन के अवसर पर मतदाताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में काफी कम रहा था। इस बार चुनाव आयोग ने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य आवंटित किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं भी वोट करें और अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इससे पूर्व काला किवाड़ के समीप से मैराथन का आगाज हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। मैराथन में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी कार्मिक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। युवाओं व महिलाओं ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर पाल पर मौजूद आमजन को मतदान का संदेश दिया। मैराथन मुख्य पाल पर टाया पैलेस के समीप पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैराथन के विजेताओं की हौंसला अफजाई की। स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 25 नवम्बर को होना है।