जयपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा जन-जन तक राहत पहुंचाने का जरिया बन गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का जयपुर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में 6 पंचायत समितियों की 10 ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत आकेड़ा डूंगर पंचायत समिति आमेर, ग्राम पंचायत गढ़ एवं किशनपुरा पंचायत समिति तूंगा, ग्राम पंचायत खेडा रानीवास व रामनगर पंचायत समिति कोटखावदा, ग्राम पंचायत धूलारावजी एवं धामस्या पंचायत समिति आंधी, ग्राम पंचायत जाजैकलां एवं गोविन्दपुरा धाबाई पंचायत समिति विराटनगर एवं ग्राम पंचायत भम्भौरी पंचायत समिति झोटवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।शिविर में लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में 26 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली, जिनमें से 11 हजार 362 लोगों ने स्वास्थ्य एवं 8 हजार 819 लोगों ने टीबी के बारे में जानकारी ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा में 289 विशिष्ठ व्यक्तियों ने भाग लिया।