ओम बिरला ने भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस पर दी बधाई..
जयपुर | लोकसभा स्पीकर और राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद ओम बिरला ने भगवान झूलेलाल को नमन करते हुए देश और प्रदेशवासियों को चेटीचंड महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। सिंधी समाज के पूज्य भगवान झूलेलाल की जयंती पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जय झूले, वरुण देवता के अवतार भगवान झूलेलाल जी के प्राकट्य दिवस चेटीचंड की आप सभी को लख-लख बधाई हो। चेटीचंड का पर्व उल्लास, उमंग सद्भावना और भाईचारे का पर्व है। भगवान झूलेलाल जी ने हमेशा समाज में बंधुता समरसता को बढ़ावा दिया। उन्होंने उस समय अत्याचार और अन्याय का विरोध करते हुए उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और ऐसे समाज का निर्माण किया जो अत्याचार और अन्याय का विरोध कर सके।
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि भगवान झूलेलाल ने मानव कल्याण और सर्व कल्याण का काम किया। इसलिए आज सिंधी समाज भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ देश और दुनिया को एक मानता है। भगवान झूलेलाल के सिद्धांतों पर चलते हुए भूखे लोगों को भोजन कराना, लोगों की सेवा करना, समाज सेवा और समाज कल्याण के लिए सिंधी समाज काम करता है। भगवान झूलेलाल ने एकता, बंधुत्व और समरसता को बढ़ावा दिया। अत्याचार और अनाचार का विरोध किया। उनके दिखाए मार्ग पर सिंधी समाज देश और मानवता की सेवा कर रहा है। अपने पुरुषार्थ से सिंधी समाज ने अनेक चुनौतियों का समाधान किया है। सिंधी समाज के मानवतावादी कार्य सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।