राजधानी जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में आज बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान की भीषण गर्मी इंसानों के साथ-साथ भीमकाय जानवरों को भी पस्त कर रही है। शुक्रवार को आमेर में एक हथिनी गर्मी के कारण गश खाकर गिर पड़ी। बीते एक पखवाड़े से राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में अधिकतम पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन अब पाकिस्तान के पास सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर देखने को मिलेगा। 

अगले दो दिनों में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक आज जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर और झुंझुनू में हल्की बारिश होने का अनुमान है।