जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के ऐसे मतदाता जो सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका मतदान इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटड पोस्टल बैलट सिस्टम के जरिये सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में ऐसे कुल 10 हजार 401 मतदाताओं को ईटीपीबीएस के जरिये बैलेट जारी किये जाएंगे। ईटीपीबीएस के जरिये ई बैलेट जवानों के प्रभारी को भेजे जाएंगे। जिन्हें वे दोहरे लिफाफे में डालकर वापस निर्वाचन विभाग को भेजेंगे। इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा साथ ही शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। ईटीपीबीएस पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनीयता को भी सुनिश्चित करेगा।