जयपुर । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 नवंबर को प्रदेशभर में विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विभिन्न मंत्रियों को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। 
मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा इसके लिये उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा को चित्तोडगढ, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रतापगढ, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल को जयपुर, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को बांरा, जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराडी को बांसवाडा, राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा को उदयपुर, सहकारिता राज्य मंत्री श्री गोतम कुमार को सवाईमाधोपुर, उर्जा राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर को बून्दी, पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी को झालावाड, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डा. मंजू बाघमार को शाहपुरा, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री कुष्ण कुमार विश्नोई को सिरोही एवं गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम को करौली जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिये पत्र लिखा गया है।