जेएनवीयू में BA फाइनल ईयर पॉलिटिकल साइंस का पेपर हुआ लीक
जोधपुर | जेएनवीयू की शुक्रवार को हुई बीए फाइनल ईयर की राजनीति विज्ञान का पेपर जालौर के रानीवाड़ा क्षेत्र के दो कॉलेजों में वायरल होने की जानकारी सामने आई है। पर्चा परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस उपायुक्त को इस संबंध में लेटर लिखकर एफआईआर दर्ज करने के लिए सूचित किया है।शुक्रवार को बीए फाइनल के राजनीति विज्ञान की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखी गई थी।
लेकिन करीब डेढ़ घंटे पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया था। रानीवाड़ा, सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के स्टूडेंट्स में पेपर वायरल होने के कारण इन कॉलेजों और स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है।जेएनवीयू जोधपुर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर केआर गेनवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्न पत्र का मिलान परीक्षा के प्रश्न पत्र से हुआ है। हमने इस संबंध में पुलिस उपायुक्त को शिकायत दे दी है। पेपर कैसे बाहर आया इसकी जांच होगी।