राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार शाम पांच लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट को अंजाम दिया। वहीं, लुटेरों ने दुकान मालिक की हत्या कर दी। वहीं, लुटेरों ने कई लोग घायल भी कर दिया। राजस्थान खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में स्थित कमलेश ज्वेलर्स की दुकान ने पांच लुटेरों ने लूटपाट को अंजाम दिया। 

गौरतलब है कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे शॉप में घुसकर गोलीबारी करते हैं। बदमाशों ने बंदूक के बट से लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद लूटेरे बैग में  ज्वेलरी भरकर फरार हो गए।

इस घटना पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। वहीं, उन्होंने भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा।

दुकान मालिक पर की फायरिंग 

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में लुटेरे कार में सवार होकर आए और ज्वेलरी शॉप में घुस गए। उन्होंने दुकान के मालिक कमलेश सोनी और एक गार्ड पर फायरिंग की। इस घटना में दुकान मालिक की मौत हो गई। 

लुटेरों ने लोगों को लाठियों से पीटा  

लुटेरों ने लोगों को लाठियों से पीटा। वहीं, इस घटना में तीन और लोग घायल हो गए। घायलों का भिवाड़ी के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।