जेडीए ने सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-पीआरन-साउथ में हीरापथ से वंदेमातरम् रोड़ को जोड़ने वाली 100 फीट सेक्टर रोड़ सीमा में आ रहे मकाननुमा ढ़ांचे को ध्वस्त कर रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं ज्योति विहार विस्तार की सीमा से लगते हुये 100 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त, हनुमंत विहार तथा कीर्ति सागर एफ ब्लॉक के बीच 40 फीट रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही ग्राम मानपुर देवरी उर्फ गोल्यावास में निमड़ी वाले बालाजी के पास सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विष्नोई ने बताया कि जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित हीरापथ से वंदेमातरम् रोड़ को जोडने वाली 100 फीट रोड़ सीमा में आ रहे उत्तम नगर भूखण्ड संख्या 49 के करीब 24म32फीट में मकाननुमा ढ़ांचे का निर्माण कर किये हुये कब्जें-अतिक्रमण को सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ज्योति विहार विस्तार की सीमा से लगते हुये 100 फीट सेक्टर रोड़ सीमा पर एक तरफ करीब 30म5 में चबूतरा व दूसरी तरफ 12.5 फीट चौड़ाई तथा 50 फीट लम्बाई में सीमेन्ट के ब्लॉक की दीवार बनाकर कब्जा-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर किये गये अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक: 28.11.2024 को जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जेडीए द्वारा जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित हनुमंत विहार तथा कीर्ति सागर एफ ब्लॉक के बीच 40 फीट रोड़ सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से 4म4 फीट में चबुतरा बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था, जिससे स्थानीय लोगों को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किये गये अतिक्रमण के संबंध में अतिक्रमणकर्ता को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ता द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक: 28.11.2024 को जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।