डिजिटल एग्रीकल्चर और एग्री-बिजनेस में युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण जयपुर बना स्किल हब
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी कल यानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर जाएंगे. इस दौरान वो वृक्षारोपण अभियान और कृषि-कौशल सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. मंत्री की यह यात्रा महत्वाकांक्षी ग्रीन कैंपेन ‘चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन’ के हिस्से के रूप में निर्धारित है. जहां वो चौधरी चरण सिंह विचार मंच के तहत जयपुर ग्रामीण के नेवटा बांध पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन करेंगे.
इस मिशन का उद्देश्य भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2027 तक 125 ‘स्मृति वन’ (संस्थागत वन) स्थापित करना और 1.25 करोड़ वृक्ष लगाना है. वृक्षारोपण अभियान के बाद जयंत चौधरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दौरा चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (सीसीएस एनआईएएम), जयपुर में समाप्त होगा, जहां मंत्री वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) के सहयोग से कृषि वस्तु गुणवत्ता परखकर्ताओं के लिए पूर्व-शिक्षण मान्यता (आरपीएल) कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रमाण पत्र वितरित करेंगे.
जयपुर से होगी अभियान की शुरुआत
इस मिशन को चौधरी चरण सिंह विचार मंच अन्य सामाजिक संगठनों और सामुदायिक भागीदारी से आगे बढ़ा रहा है. राजस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में प्रदेशभर के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहभागिता से 10 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति के नेवटा ग्राम पंचायत से होगी. जहां ‘चौधरी चरण सिंह स्मृति वन’ की स्थापना के लिए भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जयंत चौधरी के साथ राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता और कई गणमान्य लोग भाग लेंगे.
प्रदेशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर पौधारोपण
इस अवसर पर प्रदेशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर करीब एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. ये पौधारोपण एक अभियान की शुरुआत है जो चौधरी चरण सिंह की जयंती वर्ष तक चलता रहेगा. संघ के पदाधिकारियों के अनुसार ‘हम हर शिक्षक को एक हरित संरक्षक बनाएंगे और हर स्कूल को एक छोटा पारिवारिक वन देने का प्रयास करेंगे’.
चौधरी चरण सिंह: किसान चेतना से हरित चेतना की ओर
दरअसल चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों के कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समर्पित था. ऐसे में अब उनके विचारों को जलवायु न्याय और हरित विरासत से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. पारिवारिक वानिकी मिशन न सिर्फ वृक्षारोपण का अभियान है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति पारिवारिक जुड़ाव और जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करता है.
इस साल राजस्थान में 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
इस साल राजस्थान में 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है. इसमें से 7 लाख पौधे पारिवारिक वानिकी जन पौध शालाओं में इस मिशन के तहत तैयार किए जा रहे हैं. 5 लाख सहजन के पौधे बीकानेर जिले में शिक्षा विभाग के सहयोग से चौधरी चरण सिंह विचार मंच बीकानेर चैप्टर अपने खर्च पर विकसित करवा रहा है. इसके लिए 100 स्कूलों में 100 चौधरी चरण सिंह जन पौधशालाओं का विकास करवाया जा रहा है, जहां सहजन के उच्च गुणवत्ता के 5 लाख पौधे तैयार कर सितंबर में जिले भर की बालिकाओं को एक ही दिन में ‘चौधरी चरण सिंह घर -घर सहजन अभियान’ के तहत निशुल्क वितरित किए जाएंगे. वहीं अगले साल यानी 2026 में 50 लाख और शेष पौधे 2027 में लगाने का लक्ष्य है. यह मिशन देश के अधिकाधिक राज्यों में चलाया जाएगा.