धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर में दहेज में कार न मिलने पर ससुरालवालों ने बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह मामला राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नदौली गांव का है। मृतक निकिता के पिता चंद्रभान सिंह सोलंकी ने बताया कि उनकी बेटी एचडीएफसी बैंक मुंबई में ब्रांच मैनेजर थी। उन्होंने अपनी बेटी निकिता की शादी वर्ष 2020 में नदौली निवासी पवन से की थी। शादी में दहेज में नकदी, जेवरात समेत तमाम सामान दिया गया था। शादी के कुछ दिन बाद ही निकिता के ससुरालवालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। कार की मांग पूरी न होने पर निकिता के पति पवन, चाचा विजेंद्र, सास सुमन और देवर अभिषेक आए दिन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। 2 अगस्त की सुबह 10 बजे उनकी बेटी निकिता ने फोन पर उन्हे बताया कि उसके पति पवन ने परिजनों के कहने पर उसके साथ मारपीट की है। साथ ही कार और अतिरिक्त दहेज की मांग की है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। 2 अगस्त की देर शाम गांव के ही रहने वाले मोहन सिंह परमार ने फोन पर मुझे सूचना दी कि आपकी बेटी निकिता के साथ ससुरालवालों ने अप्रिय घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर पीड़ित के पिता अपने परिजनों के साथ 3 अगस्त को मुंबई से धौलपुर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उनकी बेटी निकिता मृत पड़ी मिली। मृतक के पिता चंद्रभान सिंह ने थाने में अपनी बेटी के पति पवन, सास सुमन, चाचा विजेंद्र, देवर अभिषेक और अन्य परिजनों के खिलाफ निकिता की गला घोंटकर हत्या करने तथा षडयंत्रपूर्वक शव को फंदे पर लटकाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि निकिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।