भोपाल । हज-2023 में जाने के लिए प्रतीक्षा सूची क्रमांक एक से 881 तक के हज आवेदकों को प्रोवीजनल चयनित किया गया है। प्रोवीजनल चयनित हज आवेदक अपने हज आवेदन समस्त दस्तावेज सहित, मूल अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट के साथ एक वाइट बेकग्राउंड का रंगीन फोटोग्राफ, हज मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाकर कार्यालय मप्र राज्य हज कमेटी मई तक जमा कर सकते हैं। हज कमेटी आफ इंडिया से मिली जानकारी अनुसार मप्र राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने ऐलान किया है कि हज-2023 की हज उड़ान दिनांक 21 मई से शुरू होने की संभावना है। इस संबंध में मप्र राज्य हज कमेटी के माध्यम से जाने वाले समस्त चयनित हज यात्रियों को सूचित किया गया है कि यह अपनी-अपनी आवंटित उड़ानों की दिनांक (दिनांक आवंटित होना शेष है) अनुसार अपने इन्यार्केशन प्वाइंट पर पहुंचे। प्रोवीजनल चयनित समस्त हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि वह हज कमेटी आफ इंडिया के भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में निर्धारित पे-इन-स्लिप या चैक के माध्यम से या हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइट  के माध्यम से आनलाइन राशि जमा कर सकते हैं। प्रति हज यात्री को अपने इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार कुल हज राशि जमा करना अनिवार्य है। हज कमेटी द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर दिए गए बैंक रिफरेन्स नंबर को पे-इन- स्लिप में आवश्यक रूप से दर्ज करना है। इसके अतिरिक्त जिन हज यात्रियों ने आइडीबीआइ के माध्यम से कुर्बानी का विकल्प चुना हो उन्हें प्रति हज यात्री राशि रूपये 16.344 रुपये (सऊदी रियाल 720) जमा करनी होगी।