कोटा । यहां लायंस क्लब नोर्थ चैरिटेबल सोसायटी की ओर से तेजस्विनी बालिका गृह कोटा में बालिकाओं के साथ यौन अपराधों से रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता दीपिका सिंह लायंस क्लब कोटा नोर्थ चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष वरुण, प्रभा उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता दीपिका सिंह ने बालिकाओं को यौन अपराधों से रोकथाम के लिए चुप्पी तोड़ो हमसे नाता जोड़ो के बारे में कहा कि आपके मोबाइल पर किसी भी तरह के अश्लील वीडियो, ब्लेकमेलिंग, अश्लील चैट जैसी कोई भी सामग्री आती है तो उसके बारे में तुरंत जानकारी दें। कोई छेड़छाड़ करता है तो उसके बारे में भी तुरंत अपनी वार्डन या पुलिस को जानकारी दें। साथ ही अपने माता-पिता को बताएं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को भी बताएं। आपका चुप रहना अपराध को बढ़ावा देगा। गलत के खिलाफ हमें आवाज उठानी ही है ताकि अपराध के पहले कदम को ही रोक सकें। छोटी बालिकाओं को गुड टच व बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। अध्यक्ष ने बालिकाओं से कहा कि पूर्व में हुई गलती को भूलकर जीवन में नए सिरे से आगे बढ़ें।