महिला कर्मचारी का मोबाइल बैंक से चोरी हुआ
अलवरः बैंक में लोग लेन-देन से लेकर रुपयों से जुड़े तमाम काम करने आते हैं. जहां कुछ कर्मचारी हमेशा कस्टमर्स की मदद करते हैं. इसी तरह एक महिला कर्मचारी भी पूरी शिद्दत से अपना काम कर रही थी. दिनभर उसके काउंटर पर लोग आते थे, तभी एक युवक उसके काउंटर के सामने आकर बैठ गया. वह काफी देर तक बैठा रहा और अपना काम करवाता रहा, लेकिन एक दो ग्राहकों के आने के बाद वह बिना बताए ही उठकर चला गया. उसके जाते ही महिला उदास हो गई. तुरंत सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी फुटेज चेक करने लगे, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
अलवर शहर में आजकल बैंक भी सुरक्षित नहीं हैं, बैंक में चोर घुसकर मोबाइल पार कर ले गया. यह मामला कोतवाली थाना इलाके मनु मार्ग तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. जहां मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है. चोर बैंक में ग्राहक बनकर घुसा और बैंक में काम करने वाली महिला अधिकारी के काउंटर से मोबाइल चोरी करके ले गया. यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक युवक नीली टीशर्ट में महिला अधिकारी के काउंटर के पास बैठा था. महिला अधिकारी प्रियंका का मोबाइल काउंटर पर रखा हुआ था. महिला अपने कम्प्यूटर में काम कर रही थी, तभी युवक चुपचाप काउंटर पर रखे मोबाइल को लेकर रफूचक्कर हो गया. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. उसके बाद जैसे ही महिला अधिकारी ने अपना मोबाइल देखा तो नहीं मिला. वह हैरान रह गई. उसने काफी देर ढूंढ़ने के बाद तुरंत सीसीटीवी चेक करने को कहा.
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा एक युवक उनके काउंटर से उनका मोबाइल चोरी कर ले गया. महिला के परिजनों ने मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.