जयपुर: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। नौतपा के दूसरे दिन भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी के साथ तीव्र लू चलती रही। सर्वाधिक तापमान राजस्थान के फलोदी में 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर का अधिकतम तापमान भी 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के 10 जिले ऐसे रहे जहां रविवार दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी और तीव्र लू का आलम जारी रहेगा। एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज गर्मी के चलते प्रदेश के दो अलग अलग जिलों में रविवार को दो मौतें हुई। नागौर जिले गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक कार्य करने वाले ट्रैकमैन धर्माराम धायल की तेज धूप में अचानक तबीयत बिगड़ गई। गैंगमैन कैलाश प्रजापत ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वे धर्मा राम को तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने धर्माराम को मृत घोषित कर दिया। उधर जालोर में टैक्सी यूनियन के सुनील कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय सवाराम को बुखार था। रविवार दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने सवाराम को मृत घोषित कर दिया। हालांकि दोनों की मौतें भीषण गर्मी से होना माना जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन मौत के कारणों की पुष्टि करेगा।


बॉर्डर एरिया में 55 °C तापमान, जिप्सी की बोनट पर जवानों ने सेकी रोटी

राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर के पास सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि बॉर्डर क्षेत्र का तापमान 55 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। रविवार को बॉर्डर पर तैनात जवानों ने आर्मी की जिप्सी के बोनट पर रोटी सेक कर तापमान बताया। साथ ही गर्म में रेत में पापड़ भी सेके। हालांकि बॉर्डर एरिया में विश्व मौसम संगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग के अधिकारी बॉर्डर एरिया के तापमान का बुलेटिन जारी नहीं करता है। मौसम विभाग की ओर से केवल उन्हीं शहरों का तापमान बताया जाता है जिन क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के उपकरण लगे हुए हैं।

5 जिलों में आंधी के साथ हुई बारिश, चिलचिलाती धूप से मिली राहत

रविवार को एक राहत भरी खबर भी आई। प्रदेश के पांच जिलों जोधपुर, पाली, उदयपुर, टोंक और चित्तौड़गढ़ का मौसम अचानक बदल गया था। इन जिलों के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश के छींटों ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान की। जोधपुर के लूणी क्षेत्र में तेज आंधी से टीन शेड उड़ गए। उदयपुर के बंबोर इलाके में आंधी से बिजली के पोल और कई पेड़ उखड़ गए। टोंक के देवली में भी शाम को 6 बजे बाद अचानक धूल भरी आंधी चली जिससे कुछ देर के लिए मौसम ठंडा हो गया। पाली में रोहट और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई।