जोधपुर में बरसा कोरोना का कहर.....
जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक युवक की शनिवार को मौत हो गई। कोविड वार्ड में अब चार पेशेंट भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार युवक कोरोना पॉजिटिव होने पर 10 अप्रेल को भर्ती हुआ था। वह अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित था।
शनिवार को जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संभाग में पाली जिले में सर्वाधिक 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जैसलमेर में 3 तथा सिरोही में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि जोधपुर जिले में 112 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जांच में 19 सैंपलों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। शनिवार को 16 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब जिले में 130 एक्टिव केस हैँ।
जांच की धीमी रफ्तार
सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी में दिखाने आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के निर्देश हैं। संभाग में जोधपुर में 112, पाली में 76, बाड़मेर में 14, जैसलमेर में 3, सिरोही में 23 तथा जालोर में 9 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कहां कितने एक्टिव केस
पाली- 53
जैसलमेर- 23
सिरोही- 17