लखनऊ । यूपी सरकार ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। वहीं घरेलू सामान के लिए बाढ़ प्रभावितों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 2 लाख 54 हजार 735 खाद्यान्न और 8 लाख 54 हजार 517 लंच पैकेट वितरित करवाए हैं। 
राहत आयुक्त नवीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। पहले की तरह इस बार भी बाढ़ प्रभावितों की जरूरतों का ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित 403 परिवारों को तन ढकने के लिए 10 लाख 7 हजार 500 रुपये की सहायता धनराशि दी गई। यह राशि 9 जिलों के बाढ़ प्रभावितों को 2500 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से वितरित की गई है। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 94, शाहजहांपुर के 82, श्रावस्ती के 60, बलिया के 52, कुशीनगर के 46, बहराइच के 28, फर्रुखाबाद के 21 व बलरामपुर तथा सिद्धार्थनगर के 10-10 परिवार शामिल हैं। बाढ़ से 8 जिलों में 86 पशु बाड़े के लिए 2 लाख 58 हजार रुपये की धनराशि वितरित की गई है।