स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है कॉफी ऑयल
ऐसे कई लोग हैं, जो अपने दिन की शुरूआत एक कप कॉफी से करना पसंद करते हैं। यह उन्हें एनर्जी प्रदान करने का एक माध्यम है। लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी सिर्फ आपकी एनर्जी को ही बूस्ट नहीं करती है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही लाभदायक है। कॉफी एंटीऑक्सिडेंट के सबसे रिच सोर्स में से एक है। एंटीऑक्सिडेंट स्किन के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि वे स्किन को फ्री रेडिकल्स डैमेज से बचाते हैं। साथ ही स्किन को लंबे समय तक जवां और ब्यूटीफुल बनाते हैं।
क्या है कॉफी ऑयल : कॉफी ऑयल के बेनिफिट्स जानने से पहले आपको इसके बारे में भी जान लेना चाहिए। कॉफी ऑयल को वास्तव में कॉफी बीन्स की मदद से निकाला जाता है। चूंकि, इसमें एसेंशियल फैटी एसिड होते हैं, इसलिए स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और कोलेजन को बूस्ट अप करता है
कॉफी ऑयल के स्किन बेनिफिट्स :
कॉफी ऑयल एक बेहतरीन एंटी-एजिंग की तरह काम करता है। यह आपकी स्किन को यंग और यूथफुल दिखाता है। दरअसल, यह एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स से फाइट करता है और आपकी स्किन को लंबे समय तक रिंकल्स और फाइन लाइन्स से बचाता है।
वहीं, यह आपकी स्किन को डीप मॉइश्चर करने में भी मदद करता है। अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में कॉफी ऑयल की मदद से स्किन को मॉइश्चराइज करके उसके टेक्सचर को इंप्रूव किया जा सकता है।
अगर आप पफी आइज या फिर आई ड्राईनेस के कारण परेशान हैं तो ऐसे में कॉफी ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। यह स्किन की पफीनेस के साथ-साथ डार्क सर्कल्स आदि समस्या से भी बचाता है।
वहीं, कॉफी ऑयल में एंटी-इन्फ्लमेट्री गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण अगर इस ऑयल का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए तो इससे एक्ने की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलती है।