जयपुर । बच्चों में होने वाले दुर्लभ रोगों के उपचार के लिए प्रदेश में ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रीटमेंट ऑफ रेयर डिजीज‘‘ बनाया जाएगा। जयपुर स्थित जेके लोन अस्पताल में यह सेंटर बनाने के लिए जल्द एक प्रस्ताव भारत सरकार को भिजवाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने डचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी (डीएमडी) रोग से ग्रसित बच्चों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन सचिवालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आर्थिक संसाधनों के अभाव में आमजन बच्चों में होने वाले दुर्लभ रोगों का समुचित उपचार प्राप्त करने में बेहद परेशानी का सामना करते हैं। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की पहल की है। दुर्लभ रोगों के उपचार एवं रिसर्च के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जेनेटिक्स विभाग की स्थापना की जाए। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल में वर्तमान में संचालित नोडल सेंटर फॉर रेयर डिजीज का सुदृढ़ीकरण किया जाए तथा इस सेंटर में पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए प्रदेशभर में जन्म लेने वाले नवजात शिशु की जन्मजात बीमारियों का जल्द पता लगाने के लिए यूनिवर्सल न्यूबोर्न स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाया जाए। साथ ही, सभी मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में दुर्लभ रोगों से पीडि़त मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। इन अधिकारियों को दुर्लभ रोगों से पीडि़त मरीजों की पहचान एवं उपचार के लिए समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाए।