राजस्थान के चूरू जिले के गांव बूंटिया में मंगलवार को चारा डालने गए एक युवक पर ऊंट ने हमला कर दिया। ऊंट के हमले से गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने डीबी अस्पताल में भर्ती कराया। ऊंट के हमले से युवक को सीने और पीठ पर गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी मौके पर पहुंचे और घायल के बारे में जानकारी ली। 

घायल युवक के परिजनों ने बताया कि ख्यालीराम नायक (29) मंगलवार सुबह घर में अपने ऊंट को चारा डालने के लिए गया था। इस दौरान ऊंट ने उस पर हमला कर दिया। ऊंट ने ख्यालीराम को अपने पैरों के नीचे दबाकर छाती और पीठ पर काट लिया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। गंभीर हालत में युवक को निजी वाहन से डीबी अस्पताल में भर्ती कराया।  

परिजनों ने बताया कि ख्यालीराम ऊंटगाड़ी चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। इससे पहले भी इसी ऊंट ने उस पर हमला कर दिया था। जिससे उसके हाथ, सीने और पीठ पर गंभीर चोट आई है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।