जयपुर । शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग न हो इसके लिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए  हैं। एंटी शैक्षिणिक संस्थानों में इस पर यूजीसी भी सख्त है। समय-समय पर यूजीसी रैगिंग रोकने के लिए गाइडलाइंस भी जारी करती रहती है। फिर भी शैक्षणिक संस्थानों से आए दिन रैगिंग की खबरें आती रहती हैं। अब ऐसा ही मामला राजस्थान के एक आईटीआई कॉलेज से आया है।
जयपुर में स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र के साथ क्लास रूम में रैगिंग के नाम पर गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के सीनियर्स छात्र दबंगई कर रहे हैं। सीनियर्स ने पहले चाकू की नोक पर छात्र को मुर्गा बनाया। फिर उसके साथ मारपीट की। यह मामला 2 सितंबर का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्र से युवकों ने बहस की। फिर 12 सितंबर को मौका पाकर क्लास रूम में छात्र की पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित छात्र ने दो युवकों के खिलाफ थाने में दी शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वायरल हो रहे वीडियो में छात्र सीनियर से हाथ जोड़कर विनती करता रहा। सीनियर नहीं माने और लगातार उसे पीटे जा रहा थे। इस पिटाई से छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसके चेहरे पर काले दाग पड़ गए हैं। उसके शरीर के अन्य हिस्सों व सिर में भी चोट आई है।