झुंझुनूं। बिसाऊ इलाके के गांव तिलोका का बास के समीप बुधवार को लोक परिवहन की बस और कार की भिडंत में महनसर निवासी भाजपा नेता महिपाल सिंह की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस भी सड़क से नीचे उतर गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में डेढ़ बजे के करीब भाजपा नेता महिपाल सिंह अपनी कार से झुंझुनूं से लौट रहे थे। जबकि लोक परिवहन की बस झुंझुनूं जा रही थी, तिलोका का बास स्टैंड के पास दोनों वाहनों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में महिपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद झुंझनूं से लौट रहे हेड कांस्टेबल बीरबल ने कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहितास को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

ग्रामीण क्षेत्र में थी पहचान

भाजपा की जिला कार्यकारिणी में रहे मृतक महिपाल सिंह की भाभी विमल कंवर महनसर की सरपंच हैं। महिपाल सिंह की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी, उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में महनसर सहित आसपास के गावों और कस्बों से काफी संख्या में लोग जटिया अस्पताल में जुटना शुरू हो गए।

सड़क का अधूरा काम बढ़ा रहा है परेशानी

बिसाऊ से झुंझुनूं के बीच चल रहा सड़क निर्माण कार्य वाहन चालकों की परेशानी को बढ़ा रहा है। जगह-जगह ग्रेवल व कंकरीट बिछाने के बाद डामरीकरण नहीं होने से वाहनों का नुकसान हो रहा है। वहीं इस रास्ते पर 7 जून को बिरमी पावर हाउस के पास बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार को सड़क का काम जल्द पूरा करने और आवश्यकतानुसार जगह जगह सांकेतिक बोर्ड लगाने की हिदायत दी थी। इसी प्रकार तिलोका का बास बस स्टैंड के पास 22 जून की रात भी सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई थी।

बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दुर्घटना को लेकर महनसर निवासी संजय जाट ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। संजय जाट ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से चलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिपाल सिंह का शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।