जयपुर लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो गई है और भाजपा ने यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यहां भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने 331767 मतों से विजय प्राप्त करते हुए कमल खिलाया है। आज की मतगणना में नतीजे घोषित होने वाली जयपुर पहली सीट है।

इससे पहले भाजपा ने सूरत सीट पहले ही जीत ली थी, क्योंकि वहां पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे। इधर, जयपुर में मंजू शर्मा ने भाजपा को दूसरी जीत दिलाई। उन्हें कुल 886850 मत मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी को मिले इतने वोट

उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रताप सिंह खाचरियावास ने 555083 वोट हासिल किए। तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के राजेश तंवर रहे, जिन्हें 3461 वोट मिले। फिलहाल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में बड़ा उलटफेर होते हुए दिख रहा है, जहां एनडीए बहुमत के करीब तो है, लेकिन भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही है। हालांकि, अभी भी अधिकतर सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं, जिससे स्थिति में बदलाव हो सकता है।