जयपुर । राजस्थान की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया हालांकि, कांग्रेस ने बहुमत कम होने के चलते अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं उतरने से बिट्टू की जीत तय मानी जा सकती है वहीं, बिट्टू के नामांकन दाखिल करने से पहले बैठक हुई, जिसमें राज्यसभा उम्मीवार रवनीत सिंह बिट्टू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे। बिट्टू के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक बने। भारत निर्वाचन आयोग की और से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए जारी चुनाव कार्यक्रम अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख के दिन बीजेपी के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया. अब 27 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकेंगे. हालांकि, कांग्रेस की ओर से राज्यसभा उम्मीवार नहीं उतारने की स्थिति में इसी दिन बीजेपी प्रत्याशी की जीत की घोषणा सम्भव है। बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें है इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास हैं. एक सीट खाली है, इसी पर चुनाव होना है, यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी, इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी राजस्थान से मौजूद राज्यसभा सांसदों को देखें तो बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौड़ हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में देखें तो सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद कुमार राज्यसभा सांसद हैं।