फर्जीवाड़े से BSF का जवान बनने का प्रयास विफल, दो अभ्यर्थियों गिरफ्तार
जैसलमेर में बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दो अभ्यर्थियों को बीएसएफ ने पकड़ लिया। इसके बाद सदर पुलिस बुलाकर दोनों पकड़े गए अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद फिलहाल डाबला स्थित बीएसएफ कैंपस में शारीरिक दक्षता की जांच की जा रही है।
पिछले दो दिन में दो ऐसे अभ्यर्थी पकड़ में आए हैं, जिनकी लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी। इसके बाद अब फिजिकल में वह अभ्यर्थी खुद टेस्ट में शामिल होने आया था।फिजिकल टेस्ट के दौरान फोटो और बायोमैट्रिक मैच नहीं होने के कारण बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया गया।
इसमें सामने आया कि इन दोनों अभ्यर्थियों द्वारा ही आवेदन किया गया था। लेकिन लिखित परीक्षा में इन्होंने अपनी जगह किसी और को परीक्षा देने भेज दिया, जिसके बाद दोनों का लिखित परीक्षा में चयन भी हो गया। इसके बाद फिजिकल परीक्षा में यह दोनों अभ्यर्थी खुद टेस्ट देने पहुंचे।