जयपुर. देश के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद राजस्थान भड़क उठा है. सीएम भजनलाल शर्मा समेत बीजेपी के कद्दावर नेता और आमजन ने उनके इस बयान का तगड़ा विरोध जताया है. सोशल मीडिया में बयान को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रिया आई है. लोगों में सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा है. वे सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपा सांसद के बयान पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि राजस्थान के मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में सुमन ने निम्नस्तरीय बयान दिया है. यह न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है. उन्होंने आगे लिखा कि शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. राणा सांगा महान योद्धा थे. उन्होंने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले.

सपा को अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. वोटों के तुष्टिकरण के लिए सपा सांसद इतिहास और महापुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं. इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए.


तुच्छ बुद्धि और छोटे हृदय के लोग इस तरह की चर्चाएं करते हैं
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ तुच्छ बुद्धि और छोटे हृदय के लोग इस तरह की चर्चाएं करते हैं. इन चर्चाओं के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. शेखावत ने कहा कि भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले आज नहीं अगले 1000 साल तक जब कभी वो समीक्षा करेंगे कभी भी बाबर और राणा सांगा को एक ही पलड़े में नहीं रख पाएंगे. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने स्वतंत्रता की अलख जगाई थी. उन्होंने भारत को गुलाम होने से तो बचाया ही था इसके साथ-साथ भारत की संस्कृति और सनातन को बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया था.

समाजवादी नेता को ऐसे शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए
वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. जो लोग अकबर को महान कहते हैं उनकी जितनी निंदा की जाए वो कम हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले राणा सांगा को गद्दार कहते हैं. समाजवादी नेता को ऐसे शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए.