सफलता की कहानी— महंगाई राहत कैम्प- संवेदनशील और जवाबदेह शासन की मंशा हो रही साकार सहज वातावरण में सुगमता से मिल रहा आमजन को योजनाओं का लाभ - योजनाओं में लाभ से गरीबों के जीवन में आ रही खुशियों की बौछार
महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार की संवेदनशील और जवाबदेह शासन की मंशा को साकार करते हुये नजर आ रहे हैं। कैम्पों में पहुंच रहे आमजन को संवेदनशीलता और आत्मीयता के साथ योजनाओं की पूरी जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। कैम्पों में जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहज और संवेदनशील व्यवहार के कारण आमजन सुगमता से अपने रजिस्ट्रेशन करवा पा रहे हैं। आमजन को इन कैम्पों में पर्याप्त सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे वे बिना किसी परेशानी के योजनाओं के लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से इस तरह की बानगियां सामने आ रही हैं।
बुढ़ापे के सहारे की लाठी बन कर आए हैं महंगाई राहत कैम्प
झालावाड़ की पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में वृद्ध हेमाराम ने जब योजनाओं में लाभ लेने के लिए जनआधार एवं अन्य दस्तावेज कैम्प में कार्यरत कार्मिक को दिए तो कैम्प परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर उनको दिखाया गया कि उनके परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित 5 योजनाओं में लाभ प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् लाभार्थी हेमाराम को पांचों योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।