जयपुर । राजस्थान के पाली के गोरमघाट पर रेलवे ट्रैक पर घूमकर फोटोशूट करा रहा दंपती ट्रेन आता देख गहरी खाई में कूद गया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल गोरमघाट की पहाड़ी पर आकर्षक प्राकृतिक सौंदर्य है। घुमावरदार रेलवे पुल व बहते झरने और गुफा आदि यहां हैं। यहां पाली और आसपास से अनेकों पर्यटक आते हैं और वर्तमान में बरसात होने से हरियाली से यह सुंदर जगह बनी हुई है।
यहां कुछ लोग रेलवे पुल पर सफर करते हैं और फोटोशूट कराते हैं। ऐसा ही करना बगड़ी के कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उनकी पत्नी जाह्नवी को भारी पड़ गया। दोनों खाई के ऊपर बने रेलवे ट्रैक को खाली समझकर फोटोशूट करने के लिए बीच में चले गए थे। तभी अचानक कामलीघाट से फुलाद की ओर जा रही ट्रेन आ गई जिसको देखकर दोनों घबरा गए और रेलवे पुल से दंपती ने हड़बड़ाहट में खाई में छलांग लगा दी। इससे राहुल और जाह्नवी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के समय घायल राहुल के साडू और साली भी साथ थे लेकिन वह घटना से पहले रेलवे पुल से नीचे आ गए थे।
बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में राहुल-जाह्नवी ट्रैक पर घूमते और फोटोशूट कराते दिख रहे हैं। इसी दौरान ट्रेन आ जाती है जिसे देखकर दोनों घबराकर खाई में कूद गए। घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए थे और ट्रेन पुल पर जाकर रुक गई थी, लेकिन ट्रेन को पास आता देख दोनों घबरा गए और नीचे कूद गए। इस तरह ट्रेन के पुल पर चलना गलत है और इस तरह की घटना आगे न हो इसके लिए लोगों को आगाह किया जा रहा है।