सिरोही में 929.580 किग्रा डोडा पोस्त जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार.
सिरोही के पिंडवाड़ा जिले में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने यहां डोडा पोस्त से भरी डाक पार्सल गाड़ी और उसे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को जब्त किया है. डाक पार्सल जैसे हुलिए वाली पिकअप गाड़ी से 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बाड़मेर निवासी गोवर्धनराम, दिनेश कुमार, विनोद कुमार और देवाराम शामिल है. जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत करोड़ों रुपये में है. पुलिस ने पिंडवाड़ा थाना इलाके के हर्षिता हाइवे होटल घरट के सामने की यह कार्रवाई की है.