जयपुर । जयपुर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच अभियान जारी है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आमजन जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141-2204475 एवं 0141-2204476 पर अवैध खनन की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सचिव श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं जयपुर विकास प्राधिकरण ने प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 6 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। संयुक्त जांच दल ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए जमवारामगढ़ तहसील के नूरपुर गांव में अवैध खनन में लिप्त 5 ट्रेक्टर ट्रॉलियां जब्त की है। रायसर थाना पुलिस ने अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ परिवाद दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि आमेर तहसील में अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर मनोहरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वहीं, संयुक्त जांच दल की टीमों ने चक मनोहरपुर सहित जिले के अन्य अवैध खनन के स्थानों पर छापेमारी की।