अलवर। सावन के महीने में शिव भक्तों को गंगाजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अलवर शहर में  गोमुख से निकलने वाला गंगा का शुद्ध व पवित्र जल आसानी से मिल रहा है। डाक विभाग की तरफ से सावन के महीने में अभिषेक करने के लिए गंगाजल बेचा जा रहा है और देश के सभी डाकघरों में यह गंगाजल मौजूद है। 
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का खास महत्व है। इस महीने में लाखों शिव भक्त सैकड़ों किलोमीटर दूर से कांवड़ लेकर रहते हैं और भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। लोगों की भक्ति को देखते हुए डाक विभाग की तरफ से शिव भक्तों को गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। 250 एमएल गंगाजल की बोतल की कीमत मात्र 30 रुपये है। सावन में इसकी डिमांड कई गुना बढ़ गई है। लोग गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। यहां प्रधान डाकघर के अलावा उप डाकघर पर भी गंगाजल उपलब्ध है।