गांव की तरक्की पर जोर: मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत कार्यालय का लिया जायजा
जयपुर । राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर झालावाड़ पहुंचे थे, जहां से वापस कोटा लौटते समय मंत्री दिलावर ने झालरापाटन पंचायत समिति के ग्राम दुर्गपुरा सलोतिया और झिरनिया का औचक निरीक्षण किया और वहां मिली सफाई अव्यवस्था तथा पेयजल समस्याओं को देखकर भारी नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने अल्प प्रवास पर झालावाड़ आए थे. जहां उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण गुप्ता की बेटी के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की. इसके बाद कोटा लौटते समय उन्होंने झालरापाटन पंचायत समिति के दुर्गपुरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को सफाई अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की। मंत्री ने भी देखा कि वहां की नालियां गंदगी से भरी पड़ी थी, जिसपर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को मौके पर बुलाया और फटकार लगाई. मंत्री दिलावर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी तथा स्वच्छता प्रभारी के नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही झालरापाटन पंचायत समिति विकास अधिकारी को भी 16 सीसी नोटिस जारी करने के आदेश दिए. इसके बाद मंत्री मदन दिलावर समीप के ही झिरनिया गांव पहुंचे, जहां पर भी फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री ने खासी नाराजगी जताते हुए सरपंच ओंकारलाल बंजारा को 3 दिन में पंचायत की सफाई करवाने की चेतावनी दी।