हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मिशेल ट्रेचेनबर्ग की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेचेनबर्ग की मौत डायबटीज से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई थी. फरवरी में 39 वर्षीय टेचेनबर्ग की मौत मैनहट्टन के एक फ्लैट में हो गई थी. टेचेनबर्ग की मौत के बाद अमेरिका में सवाल उठ रहे थे. मौत की खबर सुन उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए थे.

हालांकि, पुलिस का कहना था कि पहले दिन से ही उनके खिलाफ अपराध के कोई सबूत नहीं थे, जिसके कारण अधिकारियों ने उनके मेडिकल जांच पर ज्यादा फोकस किया.

डायबिटीज की वजह से बेहोश हो गईं
न्यूयॉर्क सिटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक मिशेल को मधुमेह की बीमारी थी, जिसने धीरे-धीरे जटिल रूप ले लिया. कहा जा रहा है कि टैचेनबर्ग ने मौत से पहले अपना लीवर भी ट्रांसप्लांट कराया था.

जिस दिन टेचेनबर्ग की मौत हुई, उस दिन वो अचानक बेहोश हो गई. कहा जा रहा है कि बेहोशी के बाद वे फिर से उठ नहीं पाईं. आखिरी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मरने के बाद शव का नहीं हो पाया परीक्षण
मिलेश टेचेनबर्ग यहूदी परिवार से ताल्लुक रखती थीं, इसलिए मरने के बाद उनका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने उनके शव से कुछ सैंपल लिए, जिसे न्यूयॉर्क के अस्पताल में भेजा गया.

पहले उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन अब रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि टेचेनबर्ग की मौत मधुमेह की वजह से ही हुई थी. 39 साल में किसी व्यक्ति की मधुमेह से मौत ने लोगों की टेंशन और भी बढ़ा दी है.

अब टैचेनबर्ग के बारे में जानिए
यहूदी परिवार से आने वाली टेचेनबर्ग की फिल्मी दुनिया में 8 साल की उम्र में ही एंट्री हो गई. उन्होंने गॉसिप गर्ल जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. एमी पुरुस्कार के लिए भी उन्हें नामित किया गया था. टेचेनबर्ग का परिवार पलायन कर अमेरिका आ गए थे. 1986 में यहीं पर टेचेनबर्ग का जन्म हुआ था.